तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर दो लोग घायल बाइक में सवार दो लोग बाल बाल बचे एक घायल
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर दो लोग घायल
धमतरी नेशनल हाईवे 930 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी इस घटना में बाइक में सवार दो लोग बाल बाल बचे एक घायल को तत्काल धमतरी रेफर किया गया यह घटना गुरुर में सोमवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे हुई जानकारी के मुताबिक ग्राम नवागांव निवासी 50 वर्षीय लेखन निषाद एवं 75 वर्षीय विश्राम सिंह गुरुर की तरफ से होकर ग्राम कोलिहामार की तरफ जा रहे थे जबकि कार धमतरी से गुरुर की तरफ आ रहा था प्रत्यक्ष दर्शनियों के मुताबिक मुख्य मार्ग से गुजरते समय बाइक गलत दिशा में थी जिसके कारण यह हादसा हुआ घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद लेखन निषाद को अधिक चोट आने के कारण धमतरी जिला अस्पताल में रेफर किया गया इस घटना में कार व बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।