दूसरे के पट्टे में धान विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई
दूसरे के पट्टे में धान विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई

दूसरे के पट्टे में धान विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई

0 minutes, 0 seconds Read

दूसरे के पट्टे में धान विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई धान कोचियों, बिचैलियों एवं किसानों पर की जा रही है

दूसरे के पट्टे में धान विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अंतिम अवधि पर है। ऐसे में कोचियो, बिचैलियों एवं किसानों द्वारा दूसरे के पट्टे में धान विक्रय का प्रयास किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से धान खरीदी पर खाद्य एव मंडी द्वारा सतत् निगरानी कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 20 प्रकरण बनाये गये है। जिसमें 1629 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी को धान खरीदी केन्द्र गुरूर में जाँच के दौरान मकसूदन पिता झाडूराम द्वारा 225 कट्टा धान (लगभग 90 क्विंटल) धान समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु लाया गया था जो कि दस्तावेजों की जांच एवं पुछताछ करने पर बताया गया कि उनके द्वारा दूसरे किसान की उपज (उपज धान) को अपने पट्टे में विकय हेतु लाया गया है। खाद्य निरीक्षक द्वारा किसान से 225 कट्टा धान को जप्त कर समिति प्रबंधक कवलसिंह कोसमा की सुपुर्दगी में दिया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड डौण्डी के ग्राम चिपरा के व्यापारी योगेश कुमार सिन्हा के द्वारा अन्य जगह से धान लाने की शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंडी निरीक्षक घनश्यामसिंह सिदार एवं उनके टीम 25 जनवरी को 350 कट्टा धान जप्त कर गोदाम को सील की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं मंडी विभाग द्वारा निरंतर अवैध धान परिवहन, ब्रिकी का प्रयास के विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *