ग्राम हथौद में बुनकर सहकारी समिति के कर्मशाला का लिया जायजा
ग्राम हथौद में बुनकर सहकारी समिति के कर्मशाला का लिया जायजा

ग्राम हथौद में बुनकर सहकारी समिति के कर्मशाला का लिया जायजा

0 minutes, 2 seconds Read

ग्राम हथौद में बुनकर सहकारी समिति के कर्मशाला का लिया जायजा बुनकरों द्वारा तैयार किए गए कपड़ों का किया अवलोकन

ग्राम हथौद में बुनकर सहकारी समिति के कर्मशाला का लिया जायजा
ग्राम हथौद में बुनकर सहकारी समिति के कर्मशाला का लिया जायजा

ग्राम हथौद में बुनकर सहकारी समिति के कर्मशाला का लिया जायजा

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम हथौद में बुनकर सहकारी समिति के कर्मशाला का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहाँ बुनकरों द्वारा तैयार किए गए कपड़ों का अवलोकन किया तथा विभिन्न डिजाईनर कपड़ों की सराहना की। कलेक्टर ने वहाँ बुनकरों से चर्चा कर प्रतिदिन किए जाने वाले उत्पादन तथा मासिक आय के संबंध में चर्चा की। बुनकरों ने बताया कि वे इस कार्य से काफी खुश हैं। उन्हें अपने गांव में ही रोजगार का अच्छा माध्यम मिल गया है तथा इससे वे अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। कलेक्टर ने समिति के प्रबंधक से उत्पादित कपड़ों के विक्रय के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कर्मशाला को विस्तृत करने तथा आय में और अधिक बढ़ोतरी करने के संबंध में भी चर्चा की। कलेक्टर ने बुनकरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हथकरघा विभाग के माध्यम से उनके इस कार्य को और विस्तृत किया जाएगा। जिससे बुनकरों को और बेहतर आमदनी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कार्यरत् बुनकरों की सराहना करते हुए इसी प्रकार मन लगाकर कार्य करने की बात कही। कलेक्टर ने वहाँ उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  योगेन्द्र श्रीवास, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजेन्द्र राठिया, जनपद पंचायत बालोद के सीईओ पीताम्बर यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *