कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति सभा की बैठक संपन्न
कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति सभा की बैठक संपन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति सभा की बैठक संपन्न

0 minutes, 0 seconds Read

कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति सभा की बैठक संपन्न जिला अस्पताल के सफल संचालन हेतु विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति सभा की बैठक संपन्न

कलेक्टर एवं जीवन दीप समिति कार्यकारिणी सभा के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार 18 जनवरी को जिला अस्पताल बालोद के सभाकक्ष में जिला अस्पताल के जीवन दीप समिति कार्यकारिणी सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अस्पताल बालोद के सफल संचालन हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर चन्द्रवाल ने सिविल सर्जन डाॅ. आरके श्रीमाली एवं अस्पताल के अन्य अधिकारियों को अस्पताल में उपलब्ध टेलीमेडिसीन की सुविधा का उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिससे अस्पताल के मरीजों को इसका अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित हो सके। बैठक मंे  चन्द्रवाल ने जिला अस्पताल बालोद में निश्चेता विशेषज्ञ, डायलिसिस सुविधा, सिकलसेल टेस्टिंग आदि सुविधा के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा की स्थिति के संबंध मंे जानकारी ली। अधिकारियों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा के चालू हालत में होने की जानकारी दी। बैठक में सिविल सर्जन के द्वारा जिला चिकित्सालय में ई-अस्पताल प्रारंभ होने के साथ-साथ इसके अंतर्गत ओपीडी पर्ची एवं आईपीडी पर्ची प्रदान करने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय बालोद में कुल 200 आक्सीजन बेड है। इसके अलावा वेंटिलेटर 34 जम्बों सिलेण्डर एवं 348 नग छोटा सिलेण्डर, बी टाईप 320 नग सिलेण्डर उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। डाॅ. श्रीमाली ने जिला चिकित्सालय बालोद में इलेक्टिव सिजेरियन आदि के संबंध में भी जानकारी दी। सिविल सर्जन ने पुलिस सहायता केंद्र खोलने की भी मांग की। बैठक में संयुक्त कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास, एसडीएम श्रीमती शीतल बसंल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेएल उईके, डाॅ. प्रदीप जैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *