खेरूद में गीता जयंती समारोह पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ कोसरिया राऊत यादव समाज जय मां गौरैया सर्किल चौरेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम
खेरूद में गीता जयंती समारोह पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ
गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय कुंवर सिंह निषाद जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर भगवान श्री कृष्णा जी का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान माननीय विधायक जी ने कहा गीता ही एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जिसकी हर साल जयंती मनाई जाती है। गीता को श्रीमद्भगवद्गीता औ महासभा बालोदर गीतोपनिषद के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि गीता के उपदेशों का अनुसरण करने से समस्त कठिनाइयों और शंकाओं का निवारण होता है।गीता में श्रीकृष्ण के द्वारा बताए गए उपदेशों पर चलने से व्यक्ति को कठिन से कठिन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। गीता के उपदेश में जीवन को जीने की कला, प्रबंधन और कर्म सब कुछ है। इसलिए गीता का पाठ अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर चंद्रहास यादव जी अध्यक्ष कोसरिया राऊत समाज महासभा बालोद, संतु राम पटेल जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, मोंटी नीतीश यादव जी सदस्य जिला पंचायत, चंद्रहास देवांगन जी अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, योगेश साहू जी सरपंच, राजेश साहू जी, बन्नू राम यादव जी एवं समाज के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।