कुआ गांव मे रामायण प्रतियोगिता कलयुग का भारत 16 वी रामायण प्रतियोगिता का आयोजन जय श्री राम मानस प्रचार समिति के द्वारा कार्यक्रम ग्राम कुआं गांव में आयोजित
कुआ गांव मे रामायण प्रतियोगिता कलयुग का भारत
डौंडी लोहारा ब्लाक के जनपद सभापति केजू राम सोनबोइर के मुख्य आतिथीय में ग्राम कुंवागांव में रामायण प्रतियोगिता का हुवा शुभारभ
आज 16 वी रामायण प्रतियोगिता का आयोजन जय श्री राम मानस प्रचार समिति के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ग्राम कुआं गांव में आयोजित किया गया अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम को शुभारंभ की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि केजूराम सोनबोइर सभा को सम्बोधन किया उन्होंने कहा हम सब मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के मार्गदर्शन में चलकर अपने जीवन को सफल बनाये एवं अयोध्या जी में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा पर सभी भक्तजनों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की एवं दिया जलाने हेतु सबको प्रेरित किया दो दिवसीय प्रतियोगिता में 22 मण्डली भाग लेकर राम नाम की अविरल धारा प्रवाहित कर रहे हैं इस अवसर पर सरपंच शिवदयाल कोमा उपसरपंच मोजी राम साहू संपत राम साहू गज्जू राम साहू भूषण यादव आयोजक समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह देहारी मेघनाथा तरम बासुंग राम कोमा खुमान सिँह सोनबोइर तेजराम तरम भुवन किशुन राम पंचूराम भगवान सिंह उद्घोषक बोधेंद्र एवं समस्त श्रोता समाज उपस्थित है