वर्ष के शुरूआत में सटटा पटटी लिखने वालों पर लगातार कार्यवाही
वर्ष के शुरूआत में सटटा पटटी लिखने वालों पर लगातार कार्यवाही

वर्ष के शुरूआत में सटटा पटटी लिखने वालों पर लगातार कार्यवाही

0 minutes, 0 seconds Read

वर्ष के शुरूआत में सटटा पटटी लिखने वालों पर लगातार कार्यवाही थाना अर्जुन्दा पुलिस द्वारा सटटा पर्ची, एक डाट पेन, सटटा पटटी जुआ का नगदी रकम 720 रू. जप्त

वर्ष के शुरूआत में सटटा पटटी लिखने वालों पर लगातार कार्यवाही

अर्जुंदा वार्ड क्र. 10 निवासी मेद्यनाथ निषाद को अवैध रूप से सटटा पटटी लिखते पकडे जाने पर धारा 6 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर भेजी गई जेल। पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नायक के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा द्वारा टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में लिखने वालों पर की गई कार्यवाही। मुखबीर की सूचना पर दिनांक 12.01.2024 को अर्जुन्दा निवासी मेद्यनाथ निषाद पिता बीनू निषाद,उम्र 30 साल, साकिन वार्ड क्र. 10 अर्जुंदा, थाना अर्जुंदा, जिला बालोद छ.ग. के द्वारा ग्राम खुरसुल तालाब के पास रूपया पैसों का हार जीत का दांव लगाकर सटटा पटटी नामक जुआ खिला रहा है कि सूचना तस्दीक पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक कोरे कागज जिसमें रूपया पैसों का अंक लिखा हुआ है सटटा पर्ची, एक डाट पेन, सटटा पटटी जुआ का नगदी रकम 720 रू. जप्त किया गया। आरोपी मेद्यनाथ निषाद द्वारा धारा 6 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 12/01/24 के 14.30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया। मामला अजमानतीय जुर्म का होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि नादर राम ठाकुर आर. क्र. 209 बलदेव महावीर का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *