जुआ खेलते 04 आरोपियों को पुलिस ने जप्त रकम सहित किया गिरफतार

जुआ खेलते 04 आरोपियों को पुलिस ने जप्त रकम सहित किया गिरफतार, अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जुआ खेलते 04 आरोपियों को पुलिस ने जप्त रकम सहित किया गिरफतार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस. आर. भगत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक जिला बालोद व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के नेतृत्व में अवैध जुआ सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बालोद में दिनांक 11.02.2024 को थाना बालोद स्टाफ के द्वारा गांव/षहरो में अवैध जुआ खेलने वाले 04 आरोपियों को एवं अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध किया गया कार्यवाही जिसमेंः-
(ए).अपराध क्रमांक 95/24 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम वर्ष 2022 के तहत नगदी रकम 2160 रू एवं 52 पत्ती ताष जप्त किया गया
आरोपियों के नामः- 01.थानसिंह साहू पिता नम्मु राम साहू उम्र 40 साल ग्राम निपानी
02.कंवल सिंह साहू पिता जंगलीराम उम्र 53 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
03.मनोज कुमार साहू पिता नेमीचंद उम्र 37 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद
04.बिरेन्द्र कुमार निषाद पिता विष्णु उम्र 22 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद

(बी).आरोपी मनोहर लाल दुग्गा पिता स्व.श्री सगउ राम दुग्गा उम्र 43 साल ग्राम तालगांव थाना व जिला बालोद के द्वारा अपने पास 02 सफेद रंग के प्लास्टीक डिब्बा में 20 लीटर कच्ची शराब कीमती 6000 रू. में अधिक मात्रा में शराब बिक्री करने हेतु रखा हुआ था जिसे जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना बालोद में अपराध क्रमांक 96/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यावाही में थाना बालोद से सउनि धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक मनोज निर्मलकर, आरक्षक लवणसिंह राजपुत, मनीष राजपुत, मोहन कोकिला, विवके आनंदधीर का विषेष सराहनीय योगदान रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *