भाजपा ने गोबर खरीदी पर लगाया ब्रेक इन गौ पालको अटका 3 लाख 75 हजार रूपए

0 minutes, 0 seconds Read

 

भाजपा सरकार ने गोबर खरीदी पर लगाया ब्रेक आमबारहा  के गौ  पालको  अटका 3 लाख 75हज़ार रूपए

 

बालोद: प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई सारे योजनाओं पर भाजपा ने  लगा दिया है . विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस कई सारी योजनाओं पर घोटाले का आरोप लगाया साथ ही गोबर खरीदी को चारा घोटाले से बड़ा घोटाला बताया था और सरकार बनते ही गोबर खरीदी पर ब्रेक लगा दिया इससे गौठान में गोबर बिक्री करने वाले बहुत लोगों का राशि अटका हुआ है जिससे कई सारे लोग सोचने पर मजबूर है कि उनका अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा या नहीं दरअसल ऐसा ही कुछ मामला आज कलेक्ट्रेट जनदर्शन में देखने को मिला जहां बालोद जिले के ग्राम आम बाहरा के समस्त गौ पालक ने बकाया राशि का भुगतान करने हेतु आवेदन सौंप .

देवेंद्र मंडावी ने बताया की कांग्रेस सरकार जब गोबर खरीदी की शुरुआत किया था तब हमें लगा कि हमारे लिए एक नया रोजगार मिला है . उसे समय हमें . कुछ-कुछ रकम मिलता था लेकिन सरकार बदलने के बाद गोबर खरीदी में जब से ब्रेक लगा है तो हमें चिंता होने लगी है कि हमारा बकाया पैसा मिलेगा या नहीं क्योंकि दिनांक 1/.10/ 2020 अब तक नहीं हुआ है बकाया राशि का रकम 3 लाख 75 हज़ार है . इसी कारण आज हमने आवेदन दिया है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *