सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का शुभारंभ

0 minutes, 0 seconds Read

 

*बहुप्रतीक्षित जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बालोद का आज शुभारंभ न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरडिया के कर कमलों से सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद परिसर में संपन्न हुआ*

इस मौके पर रजिस्ट्रार श्रीमती हिमांशु जैन, जिला सत्र न्यायाधीश डा. प्रज्ञा पचौरी , जिला आयोग के अध्यक्ष गोपाल रंजन पानीग्राही, अजय साहू अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ बालोद उपस्थित थे।

*इस अवसर पर न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने कहा कि मेरी प्राथमिकता थी जल्द से जल्द मुख्यालय में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष का शुभारंभ हो यह सब जिला कलेक्टर, नगर पालिका के विशेष सहयोग से आज कार्यालय का विधवत रूप से प्रारंभ हुआ।*

*अधिवक्ता संघ की भी लंबे समय से मांग रही थी यहां पर कार्यालय खोला जाए। जिला स्तर की प्रशासन की टीम के विशेष सहयोग से यह आज सब संभव हो पाया है, इसके खुल जाने से नियत समय पर कार्य का निपटारा हो, ज्यादा से ज्यादा मामले समय पर निपटाया जा सके एवं उपभोक्ता इसका लाभ ले।*

*न्यायमूर्ति गौतम चौरडिया ने आगे कहा कि साक्षरता शिविर के माध्यम से आम जनता तक इसकी जानकारी उपलब्ध कराया जाए। जिला मजिस्ट्रेट प्रज्ञा पचौरी की भी विशेष भूमिका रही यहां पर गोपाल रंजन पाणिग्रही जी उपस्थित है उनकी कार्यशैली व कार्य क्षमता बहुत ही प्रभावशाली है ,समन्वय के साथ निष्ठा पूर्वक न्याय करेंगे। बार एसोसिएशन का विशेष योगदान रहा ।सभी ईमानदारी से कार्य करें ।इसके पहले जिला जज प्रज्ञा पचौरी ने कहा कि अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा छोटे से जिले में उपभोक्ता फोरम खुला है निश्चित रूप से यह सराहनीय कदम है ,फीस नहीं लगेगी निराकरण जल्द से जल्द करेंगे। जो व्यक्ति फ्राड का शिकार हो जाते हैं उनके न्याय मिलेगा*

*इस मौके पर गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि व अधिवक्ता गण उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से एच एस देशमुख, डी आर गजेंद्र, अशोक कश्यप, पुनीत देशमुख, गंगाधर सोनबरसा, शारदा पटेल, विजय यदु, भगवती साहू, एस एंन पाण्डेय, गोपी साहू ,छन्नु साहू, देवलाल चौधरी, महेश्वर सिंह आशीष जैन शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन धीरज उपाध्याय ने किया*

 

*नगर पालिका बालोद अध्यक्ष विकास चोपड़ा के भरसक प्रयास था नगर में उपभोक्ता फोरम की स्थापना हो । इसके लिए नगर पालिका परिषद बालोद ने स्वर्गीय सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में निर्मित कमरों को नवीनीकृत करा कर विभाग को उपलब्ध कराया और आज मान. न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरडिया जी के कर कमलों से इसका शुभारम्भ भी हो गया। उन्होंने नगर पालिका बालोद प्रशासन टीम व मुख्य नगर पालिका अधिकारी की प्रशंसा की इतनी कम समय में उन्होंने यह कार्य कर दिखाया एवं आज इस कार्यालय का उद्घाटन हो रहा है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने उपभोक्ता फोरम के स्थापना की सभी को बहुत बधाई,*,,,

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *