अनुच्छेदों और धाराओं के बारे में समाज को दी जानकारी डॉ प्रज्ञा बुद्ध विहार समिति दल्ली राजहरा ने संविधान दिवस एवं कार्तिक पूर्णिमा मनाया
अनुच्छेदों और धाराओं के बारे में समाज को दी जानकारी
संविधान के अनुच्छेदों और धाराओं के बारे में समाज को दी जानकारी डॉ प्रज्ञा बुद्ध विहार समिति दल्ली राजहरा ने संविधान दिवस एवं कार्तिक पूर्णिमा मनाया समिति के अध्यक्ष भीमराव वह सारे ने तथागत गौतम बुद्ध एवं डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की चित्रों की समक्ष दी प्रज्वलित किया उपासक वह उपाशिकाओं ने सामूहिक पूजा अर्चना की अतिथि भारतीय बौद्ध सभा कक्ष छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सी एल वाल्ड महासचिव और तेंदुलकर जिला कोषाध्यक्ष और नंदेश्वर एवं जिला सदस्य और सहारे थे अतिथियों ने संविधान के अनुच्छेद दो व धाराओं के बारे में जानकारी दी डॉक्टर तर बोरकर ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने दो वर्ष 11 महीने 18 दिन में संविधान लिखकर 26 नवंबर 1949 को तत्कालीन सरकार को सौप इस दौरान सचिव विपिन चंद्र करवाने कोषाध्यक्ष सुनील गोट संरक्षण चंद्रकांत नंदेश्वर सुमित कांबले त्रिभुवन बौद्ध आशीष दुपारी अनीश वाघमारे एकनाथ सहारे लकी रामटेक रवि वरसाद सोहन खाद से महिला मंडल संरक्षिका ज्योत्सना कांबले ज्योति कमले उपस्थित थे