दिल्ली भाग रहे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
दिल्ली भाग रहे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

दिल्ली भाग रहे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

0 minutes, 2 seconds Read

दिल्ली भाग रहे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता घटना में प्रयुक्त वाहन CG04HD4932 को जब्त किया गया  एवं नगद 20000 रु बरामद किए गए

दिल्ली भाग रहे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

दीगर राज्य के लुटेरे को पकड़ने में बालोद पुलिस की कार्यवाही पैसा लौटकर दिल्ली भाग रहे दो आरोपियों को घटना के 04 घंटे के भीतर पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता घटना में प्रयुक्त वाहन एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कर क्रमांक CG04HD4932 को किया गया जब तक आरोपियों के कब्जे से लगती है काम ₹20000 को बरामद कर आरोपियों को भेजा गया

जेल क्षेत्र में हो रहे अपराधी घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्गा श्री बी एन मीणा के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महायुद्ध बालोत श्री जितेंद्र यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुवाद अनुविभागीय अधिकारी गुरुर जिला बालोद श्री बनी पास एक का के थाना प्रभारी पूर्ण निरीक्षक शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में थाना पूर्व पुलिस की टीम को लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

थाना आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 2023 को अपने स्वयं की दस्तक का वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 07 का 6401 में जगदलपुर से आयरन गिट्टी भरकर रायपुर सिलतरा ले जाने निकला था करीबन दोपहर 3:00 बजे ग्राम बालोद विधानसभा के सामने न 30 मार्ग के पास धमतरी तरफ से आ रही है एक सफेद रंग की वहां कार्यक्रमंक CG04 HD 4932 के चालक द्वारा ट्रक के सामने अपनी कर को खड़ी कर कर चालक एवं कर में सवार दो व्यक्तियों द्वारा गली गालोचकर धमकाते हुए ट्रक में चढ़कर मारपीट कर जेब में रखे ₹30000 को निकाल कर लूट ले गए जान की रिपोर्ट पर थाना पूर्व में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में दिया गया विवेचना के दौरान घटना स्थल मितान ढाबा के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने से आरोपियों को वाहन क्रमांक CG04 एचडी 4923 की तस्वीर कर तात्कालिक रूप से उत्तर वहां नंबर के आधार पर परिवहन विभाग के माध्यम से वहां की पंजीकृत स्वामी के नाम पर पता एवं संपर्क नंबर की जानकारी हासिल किया गया एवं प्राप्त मोबाइल नंबर का सायरन सेल वालों के मदद से लोकेशन ट्रेस कर संदेही गण संदीप बाढ़ के पिता श्याम सुंदर बाढ़ की उम्र 21 वर्ष या साकेत विश्वकर्मा कॉलोनी ब्लॉक एफ 135 लाल कुआं जयपुर दक्षिण दिल्ली थाना बादलपुर बी रोड 1100 44 अंकित पिता वीरेंद्र सिंह उम्र 24 वर्ष सचिन विश्वकर्मा कॉलोनी ब्लॉक ए 65 लाल कुआं जयपुर दिल्ली दक्षिण दिल्ली थाना बादलपुर एम रोड 110044 को रायपुर के पास अभी रक्षा में लेकर आरोपियों को पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया साथ उनके कब्जे में नकदे 20000 एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मारुति स्विफ्ट कर CG04 एचडी 4932 को जब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर जेल दाखिल किया गया प्रकरण में फरार आरोपी का पता चला जारी हुआ

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *