गन्नेे से भरे ट्रैक्टर व कार में भिंडत वाहन चालक को आई चोंट

गन्नेे से भरे ट्रैक्टर व कार में भिंडत वाहन चालक को आई चोंट बालोद 28 दिसंबर को बालोद से डौंडीलोहारा मार्ग पर ग्राम तरौद के पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा

गन्नेे से भरे ट्रैक्टर व कार में भिंडत वाहन चालक को आई चोंट

गन्नेे से भरे ट्रैक्टर व कार में भिंडत से वाहन चालक को आई चोटें बालोद गुरुवार 28 दिसंबर को बालोद से डौंडीलोहारा मार्ग पर ग्राम तरौद के पेट्रोल पंप के समीप रात करीब 10:00 बजे गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 24 टी 5759 और स्कॉर्पियो कार क्रमांक सीजी 24 आर 1866 मध्य टक्कर हो गई जिस में स्कार्पियो चालक घायल हो गया घटना की जानकारी मिलने के बाद यातयात पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर स्टापर लगाकर व्यवस्ता सुधारने का प्रयास किया गया जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ग्राम बुल्लुटोला थाना लोहारा की बताई जा रही है जिसमें गन्ना भरकर करकाभाट कारखाना जा रहा था वही बालोद की ओर से एक स्कॉर्पियो चालक अपने ग्राम तरौद की ओर जा रहा था ट्रैक्टर अपने साइड में था इस बीच सामने से आ रही कार ने ट्रैक्टर के टायर को जोरदार टक्कर मारी जिससे खुद कार सड़क पर घूमते हुए वापस बालोद की ओर मुंह करके खड़ी हो गई घटना मैं कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हुआ है कार चालक को चोटें आई है जिसे बालोद के अनेक साथियों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल अस्पताल पहुंचाया दुर्घटनाग्रस्त कार में छत्तीसगढ़ शासन लिखा हुआ है जानकारी के अनुसार कार हेमलता सिंन्ह के नाम से रजिस्टर्ड है जिनकी उक्त कार कृषि विभाग के तहत अधिग्रहित थी जिनका 3 साल का वक्त खत्म हो चुका था और हाल ही में विभाग से गाड़ी का अधिग्रहण समाप्त भी हुआ था लेकिन उक्त कार मलिक के द्वारा अभी तक छत्तीसगढ़ शासन का स्टीकर नहीं हटवाया गया था कार मलिक बालोद का रहने वाला बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार इस कार को चलाने वाले दो ड्राइवर है कार मलिक एक ड्राइवर के साथ रायपुर गए हुए थे वहां से आने के बाद तारौद का दूसरा ड्राइवर घर जाने के लिए कार मांगा और घर की ओर निकला था जहां घर पहुंचने से पहले पेट्रोल पंप के पास ही हादसा हो गया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *