ग्राम ओझागहन में किया कृषि कार्य मे नई टेक्नोलॉजी ड्रोन द्धारा नैनो डीएपी के छिड़काव किया गया डेमोंस्ट्रेशन किसान हुए उत्साहित, किसानों द्वारा ड्रोन के उपयोग
ग्राम ओझागहन में किया कृषि कार्य मे नई टेक्नोलॉजी
ग्राम ओझागहन में किया गया कृषि कार्य मे नई टेक्नोलॉजी ड्रोन द्धारा नैनो डीएपी के छिड़काव का किया गया डेमोंस्ट्रेशन ड्रोन की उपयोगिता देखकर किसान हुए उत्साहित, किसानों द्वारा ड्रोन के उपयोग हेतु जताई ईच्छा जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी विकासखण्ड के ग्रामों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम ओझागहन में ड्रोन द्धारा नैनो यूरिया का छिड़काव किसान के खेत में किया गया तथा इस नई ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। उप संचालक कृषि श्री जी. एस. धुर्वे ने बताया कि अब तक जिले के 37 ग्रामों में ड्रोन प्रदर्शन के माध्यम से नैनो यूरिया/डी.ए.पी. का फसलों में छिडकाव किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ड्रोन की उपयोगिता देखकर सभी किसान व ग्रामीण उत्साहित हुए साथ ही उनके द्वारा इसके उपयोग हेतु ईच्छा व्यक्त भी किया जा रहा है। उप श्री जी.एस. धुर्वे ने बताया कि पी. सूक्ष्म पोषक तत्व, कीटनाशक आदि का छिड़काव पारंपरिक विधियों की तुलना में अधिक कारगर है। यह लगभग 5 मिनट में 01 एकड़ का छिड़काव कर सकता है। इसके साथ ही ड्रोन से रसायनों का छिड़काव समान रुप से होता है जिससे फसलों को उर्वरक व दवाई की समान मात्रा मिलती है। इससे फसलों की वृद्धि के साथ समय की बचत होती है। इस दौरान डेमोंस्ट्रेशन कृषि कार्य हेतु ड्रोन का सफल डेमोंस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारीगण, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।