विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार जन कल्याणकारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार जन कल्याणकारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार जन कल्याणकारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना

विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार जन कल्याणकारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से बालोद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत शुक्रवार 29 दिसम्बर को बालोद विकासखण्ड के ग्राम मुजगहन में सुबह 10 बजे एवं ग्राम करहीभदर में दोपहर 02.30 बजे तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गहिरानवागांव और ग्राम किल्लेकोड़ा में सुबह 10 बजे एवं मार्री और झरनटोला में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम ओटेबंद में 10 बजे एवं ग्राम सिरसिदा में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत गुरूर के अरकार में 10 बजे एवं डोटोपार में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद पंचायत डौण्डी के धोबेबंद में 10 बजे एवं बिटाल में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।ग्राम मुजगहन, करहीभदर, गहिरानवागांव, मार्री, किल्लेकोड़ा, झरनटोला,अरकार, डोटोपार, ओटेबंद, सिरसिदा, धोबेदंड एवं बिटाल में किया जाएगा 29 दिसम्बर शिविर में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *