जिला मुख्यालय में निकलेंगी भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा 30 दिसंबर को निकलेंगी भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा शनिवार हिंदू धर्म सेवक बहुत ही उत्साहित है
जिला मुख्यालय में निकलेंगी भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा
जिला मुख्यालय में 30 दिसंबर को निकलेंगी भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा शनिवार 30 दिसंबर को जिला मुख्यालय में अक्षत भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके तहत रथ में आकर्षण झांकी व राम सीता लक्ष्मण की प्रतिमूर्ति व महिलाओं की कलश शोभायात्रा बाजेे गाजे के साथ दोपहर 12:00 बजे गंगासागर स्थित शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होगी कलश शोभायात्रा में जिले भर की महिलाएं रामायण मंडली शामिल होगी इस आयोजन की सफलता के लिए 27 दिसंबर बुधवार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी के साथ ही हिंदू संगठन के जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें शोभायात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं एवं पुरुषों को भगवा व पीले कलर के परिधान में शामिल होने की अपील की गई है वही नगरवासियों से कलश शोभायात्रा के दौरान पुष्प वर्ष व आरती किए जाने का आव्हान किया गया नगर के हिंदू संगठनों द्वारा फल वितरण व चौक चौराहे पर स्वागत एवं अक्षत कलश की पूजा अर्चना की जाएगी नगरको तोरण पताकाे भव्यता के साथ सजाने का कार्य प्रारंभ हो गया है 22 जनवरी को अयोध्या नगर में बने नए राम मंदिर में प्रभु श्री रामजी गर्भ ग्रहमें विराजमान होंगे इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए बालोद जिला में तैयारी आयोजन को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ घर-घर संपर्क आयोजन के जिला संयोजक हेमंत गजेंद्र व जिला सहसंयोजक बलराम गुप्ता लगातार प्रखंडों में दौरा कर बैठक ले रहे वही कार्य क्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं इसी क्रम में बालोद जिला में 5 प्रखंड व 2 नगर केन्द्रों को अक्षत कलश का वितरण कर दिया गया है वही अयोध्या नगर से प्रभु श्री राम जी का फोटो व आमंत्रण भी जिला को प्राप्त हो गया हैं जिसका वितरण प्रारंभ हो गया है जिले में आयोजन के जिला सहसंयोजक बलराम गुप्ता ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के पूर्व पुरी जिले में हिंदू धर्म समाज में बहुत उमंग व्याप्त हैं महिला बहने वह समस्त हिंदू धर्म सेवक बहुत ही उत्साहित है अक्षत कलश वितरण के बाद जीस प्रकार से नगर व गांव में दर्शन व स्वागत हो रहा है वह अद्भुत पूर्व है