कुष्ठ रोग की जाँच एवं पहचान कर रोगियों का किया जाएगा उपचार विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कुष्ठ रोग की जाँच एवं पहचान कर रोगियों का किया जाएगा उपचार
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले के ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा कुष्ठ रोग की जाँच एवं पहचान कर कुष्ठ रोगियों का समुचित ईलाज किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इसके साथ ही कुष्ठ के नए मरीज जो कि जाँच में पाॅजीटीव आए हैं उन्हें समय पर दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनका समुचित ईलाज किया जाएगा। इसके अंतर्गत ऐसे ग्रेड 2 डिफारमिटी के मरीज जिनकी रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी किया गया है, इसके लिए बाहर से विशेषज्ञ चिकित्सक बुलाकर जिला चिकित्सा बालोद में 10 दिनों के भीतर ईलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के ऐसे मरीजों को क्षतिपूर्ति राशि भी प्रदान की जाएगी।