छात्र परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर पुनः जांच की मांग
छात्र परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर पुनः जांच की मांग

प्रवीणय छात्रवृत्ति एवं विज्ञान पहेली परीक्षा का आयोजन

प्रवीणय छात्रवृत्ति एवं विज्ञान पहेली परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय में 1307 बच्चे हुए शामिल परीक्षा का आयोजन दो पलियो में किया गया

प्रवीणय छात्रवृत्ति एवं विज्ञान पहेली परीक्षा का आयोजन

विज्ञान पहेली परीक्षा में 1307 बच्चे हुए शामिल रविवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय साधन प्रवीणय छात्रवृत्ति परीक्षा एवं विज्ञान पहेली परीक्षा का आयोजन किया गया राष्ट्रीय साधन प्रवीण छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा दो पलियो में आयोजित की गई है परीक्षा का आयोजन कन्या हायर सेकेंडरी में प्रथम पाली में 10 से 11:30 बजे द्वितीय पाली 1 से 2.30 बजे आयोजित की गई है जिसमें प्रथम पाली 208 बच्चे शामिल हुए वह पांच बच्चे अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में 203 उपस्थित रहे वह 10 अनुपस्थित रहे उक्त परीक्षा में सातवीं में 55% अंक प्राप्त कर आठवीं में अध्यनरत बच्चे शामिल हुए विज्ञान पहेली प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 11:50 बजे के मध्य जिला मुख्यालय में चार सलाओ में आयोजित की गई थी जिसमें कन्या हर सेकेंडरी स्कूल 277 उपस्थित 23 अनुपस्थित आत्मानंद हिंदी माध्यम में 365 उपस्थित 38 अनुपस्थित महावीर इंग्लिश स्कूल में 361 उपस्थित 39 अनुपस्थित गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल में 307 उपस्थिति व 34 अनुपस्थित रहे उक्त परीक्षा के लिए कक्षा नवमी व दसवीं में अध्यनरत 1441 बच्चों ने आवेदन किया परंतु परीक्षा में 1307 बच्चे शामिल हुए 134 बच्चे अनुपस्थित रहे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *