रखरखाव के अभाव में दम तोड़ चुका है दुधली का बाल उद्यान
रखरखाव के अभाव में दम तोड़ चुका है दुधली का बाल उद्यान

रखरखाव के अभाव में दम तोड़ चुका है दुधली का बाल उद्यान

0 minutes, 0 seconds Read

रखरखाव के अभाव में दम तोड़ चुका है दुधली का बाल उद्यान जिसमें सरपंच के लापरवाही सामने आई है प्रशासन को चुप्पी साधे रहना बच्चों के साथ अन्याय ही माना जाएगा।

रखरखाव के अभाव में दम तोड़ चुका है दुधली का बाल उद्यान

दुधली में संचालित बाल उद्यान रखरखाव के अभाव में दम तोड़ चुका है जिसमें सरपंच के लापरवाही सामने आई है सूत्रों के अनुसार मासूम बच्चों के मनोरंजन के लिए शासन द्वारा लाखों रुपए बाल उद्यान निर्माण कार्य के लिए स्वीकृती प्रदान किया था जहां सरपंच द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को अमलीजामा पहनाया गया था उक्त उद्यान में कौन-कौन सा झूला व क्या-क्या निर्माण कार्य होना था जिसका संकेत भी स्पष्ट नहीं है वहीं सरपंच के लापरवाही के चलते बच्चे उद्यान में जाकर मनोरंजन करते थे वहां वर्तमान में कंटीले झाड़ियों ने बसेरा ले लिया है वहीं प्रशासन द्वारा चुप्पी साधे रहना बच्चों के साथ अन्याय ही माना जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *