उज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राही को गैस कनेक्शन वितरण
उज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राही को गैस कनेक्शन वितरण

उज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राही को गैस कनेक्शन वितरण

उज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राही को गैस कनेक्शन वितरण केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने लगाया गया स्टाॅल

उज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राही को गैस कनेक्शन वितरण

जिले के अंतर्गत ग्राम जेवरतला में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई जा रही ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमजनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 46 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा उज्जवला योजना के अंतर्गत 01 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। 04 हितग्राहियों का किसान सम्मान निधि के तहत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का एलईडी डिस्पले के माध्यम से वर्चुअली सुना। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *