ग्राम धानापुरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा
ग्राम धानापुरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा

ग्राम धानापुरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा

0 minutes, 0 seconds Read

ग्राम धानापुरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय संयुक्त सचिव आरपी सिंह ग्रामीणों से चर्चा कर लाभ के संबंध में जानकारी ली

ग्राम धानापुरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा

फाॅरेंसिक, केमिकल एवं फर्टिलाइजार विभाग भारत सरकार के संयुुक्त सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह 17 जनवरी को जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम धानापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्राम धानापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित शिविर की भूरी-भूरी सराहना की। इस दौरान केंद्रीय संयुक्त सचिव सिंह ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर केंद्रीय संयुक्त सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक भारत सरकार की जनकल्याण योजना का लाभ ले रहे लाभांवित हितग्राहियों से ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ सुना। इस दौरान हितग्राहियों ने स्वास्थ्य, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, बीमा योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने पर अपनी परिवारिक, आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थितियों के बारे में बताया। इस अवसर पर केंद्रीय संयुक्त सचिव ने ग्रामीणों के मांगों एवं उनके निराकरण हेतु उनके सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुना। उन्होंने शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए के स्टाल का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के द्वारा ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के तहत् आयुष्मान भारत में 05, राष्ट्रीय आजिविका मिशन मंे 10, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 10, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में 10, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी में 03, किसान क्रेडिट कार्ड में 03, पीएम पोषण अभियान में 05, पीएम प्रमाण प्राकृतिक गैस में 06 एवं शिशु स्पर्धा में 03 ग्रामीणों ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से मिले लाभ के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान 05 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड गुरूर अंतर्गत 62 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें 62 ग्राम पंचायतों के लगभग 69799 संकल्प यात्रा में सम्मलित हुये। ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के अंतर्गत अपनी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 3382 हितग्राहियों ने अपनी कहानी बतायी साथ ही 4203 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री ईशा प्रकाश साहू, सरपंच श्रीमती प्रभा ठाकुर सहित तहसीलदार गुरूर श्री हनुमंत श्याम, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बालोद सुश्री दीप्ति मंडावी के अलावा जिला एवं जनपद स्तर के उपस्थित अधिकारियांे के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *