कला केन्द्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों का संभागायुक्त राठौर ने किया अवलोकन नन्हे बालक के तबला वादन को देखकर हुए प्रसन्नचित
कला केन्द्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों का संभागायुक्त
दुर्ग संभाग के संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने शाम जिला मुख्यालय बालोद स्थित कला केन्द्र पहुॅचकर संचालित गतिविधियों का किया अवलोकन। उन्होंने वहाॅ संगीत कक्ष, गिटार कक्ष, जुम्बा क्लास आदि का अवलोकन किया। इस दौरान वे संगीत कक्ष में 08 वर्षीय बालक सिद्धार्थ साहू द्वारा किए जा रहे सुमधुर तबला वादन को देख काफी प्रसन्नचित हुए। उन्होंने कहा कि कला केन्द्र एक अच्छी पहल है, इसके माध्यम से जिले के कलाकारों को अपने हुनर को आगे बढ़ाने का बेहतर मंच मिला है। इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल आदि मौजूद थे।