कांकेर लोकसभा के लोकप्रिय रामायणी सांसद मोहन मंडावी दिनांक 28-01-2024 दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 109 वें संस्करण को माहुरबंद पारा कांकेर स्थित मानस कंप्यूटर प्रतिष्ठान में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ सुने।
जिसके पश्चात् सांसद छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कांकेर ईकाई द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कर्मचारी सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों ने धूमधाम से सांसद का स्वागत किया। तत्पश्चात् सांसद जी भाजपा कार्यालय कांकेर में आयोजित आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी के संबंध में लोकसभा स्तरीय बैठक में शामिल हुए। जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हेतु विस्तृत चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ,रामायणी सांसद मोहन मंडावी ,प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , कलस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर , लोकसभा चुनाव सह प्रभारी संतोष बाफना तथा चुनाव संयोजक भरत मटियारा विशेष रूप से उपस्थित रहे।