महार महरा समाज का एक दिवसी सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया गंगा मैया के पावन धाम ग्राम सिवनी बालोद में
महार महरा समाज का एक दिवसी सामाजिक सम्मेलन का आयोजन
गंगा मैया के पावन धाम ग्राम सिवनी बालोद में छत्तीसगढ़ महार महरा समाज जिला बालोद के द्वारा एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के इष्ट देव भगवान नारायण देव एवं संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर के शैल चित्र का पूजा अर्चना कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के प्रांतीय अध्यक्ष राम शैलेंद्र जी तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता बालोद जिला महार महरा समाज के जिला अध्यक्ष ईसाई राम बागमरिया ने किया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के आसीन पर हरि ओम आमदिया जीवन कोटेंद्र अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ महार महरा समाज नोहर बागमरिया विनोद आरदे महेश सहारे श्रीमती तुलसी डोंगरे महिला संगठन के उपाध्यक्ष श्रीमती मधुबाला कौशल जी श्रीमती संगीता आरदा,दीपक आरदे जी,टोमन आरदा,परसराम लड़िया जी,एवं स्वजातीय उपस्थित रहे।
एक दिवसीय सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य युवती युवक का परिचय सम्मेलन हुआ जिसमें 30 से 40 युवक युवती ने अपना परिचय दिया समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 60 वर्ष से अधिक समाजसेवी करने वालो का श्रीफल ओर साल भेट कर सम्मान किया गया साथ ही सामाजिक बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।समाज के उक्त,स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम का देखने पहुंचे एवं कलाकारों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम का स्थानांतरंगत भाषण में समाज के जिला अध्यक्ष इशाईराम बागमरिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाईचारा एवं समाज की एकता का विकास होता है लोगों को एक दूसरे से मिलने का अवसर प्राप्त होता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ महार महारा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने उद्घोषक में कहां की समाज में युवक युवती परिचय सम्मेलन आज की आवश्यकता है इसके माध्यम से हम एक ही स्थान पर योग्य युवक युवती का चुनाव कर समय एवं धन की बचत कर सकते हैं समाज के लोगों में अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहां की शिक्षा वह मंत्र या संसाधन है जिसके कारण से मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है अचार एवं व्यवहार की शैली सिखाती है इसके माध्यम से व्यक्तित्व का विकास कर समाज परिवार एवं देश में पहचान एवं सम्मान दिलाता है अतः अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा एवं संस्कार दें कार्यक्रम का आभार प्रकट दीपक आरदे सह सचिव ने किया मंच संचालन टोमन आरदा सचिव एवं जीवन कोटेंद्र जी ने किया।
दीपक आरदे सह सचिव
छत्तीसगढ़ महार महरा समाज जिला बालोद
+917898338991