पुण्यतिथि अवसर पर तैलचित्र में माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना
पुण्यतिथि अवसर पर तैलचित्र में माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना

पुण्यतिथि अवसर पर तैलचित्र में माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना

0 minutes, 3 seconds Read

पुण्यतिथि अवसर पर तैलचित्र में माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के पूजा-अर्चना विधायक कुंवर सिंह निषाद ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिचबोड़ में

पुण्यतिथि अवसर पर तैलचित्र में माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना
पुण्यतिथि अवसर पर तैलचित्र में माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना

पुण्यतिथि अवसर पर तैलचित्र में माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना

आभार यात्रा प्रारंभ किया जो कि बेलौदी,सतमरा,सियनमरा,कुम्हली,कुथरेल,मासुल एवं जरवाय तक निकाला गया, ग्राम के जनता के प्रति किया आभार कुंवर सिंह निषाद जी ने ग्राम के जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह जनता का प्रेम और आशीर्वाद है कि उन्होंने मुझे दूसरी बार विधायक के रूप में चुना है। यह जीत क्षेत्र की जनता और कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं की जीत है।मैं हृदय से आप सभी का कृतज्ञ हूं कि विधानसभा के इस चुनाव में आप ने पिछले बार की तरह मुझमें अपना विश्वास एक बार फिर व्यक्त किया। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के अलावा सभी ग्रामवासियों, साथियों ने भी जिस तरह मेरी जीत के लिए परिश्रम किया, उसके लिए मैं सच्चे मन से सभी का आभारी हूं। मेरा जीवन आप सबके सामने एक खुली किताब की तरह रहा है। मैंने अपने इस वृहद परिवार का हर तरह से ख्याल रखने का हमेशा प्रयास किया हे। मैं जानता हूं कि आने वाले दिन और मुश्किल भरे हैं। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आपके समर्थन और विश्वास की शक्ति के सहारे हर चुनौती को पार करेंगे। आपसे मिले प्रेम, स्नेह और समर्थन के लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गुंडरदेही, संजय साहू जी, सलीम खान जी, दिनेश साहू जी, रामेश्वर चंद्राकर जी, तरुण पारकर जी, सागर साहू जी, अभिषेक यादव, हीराधर मेश्राम जी, श्रीमती कांति बाई सारथी, नारायण कलिहारी, उमेश तेजस्वी, योगिता साहू, पूर्णिमा साहू ,उमराव साहू, ओम प्रकाश यादव, अखिलेश्वर साहू, तिलक साहू, लेख रामचंद्राकार, श्यामलाल साहू, सहित कांग्रेस के क्षेत्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *