राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशीप का किया शुभारंभ
राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशीप का किया शुभारंभ

राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशीप का किया शुभारंभ

0 minutes, 3 seconds Read

राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशीप का किया शुभारंभ सफलता के लिए दृढ़ ईच्छा शक्ति एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ-साथ जोश और जुनून भी आवश्यक: खेल मंत्री श्री वर्मा

राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशीप का किया शुभारंभ
राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशीप का किया शुभारंभ

राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशीप का किया शुभारंभ

प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने के लिए दृढ़ ईच्छा शक्ति एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ-साथ जोश और जुनून भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज के अन्य क्षेत्रों की भाँति खेल के क्षेत्र में भी हमारे युवाओं के सामने उपलब्धि हासिल करने की असीम संभावनाएं है वर्मा सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान बालोद में आयोजित 23वां राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशीप प्रतियोगिता के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। श्री देवांगन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मोहन मण्डावी ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव, कृष्णकांत पवार, कबड्डी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चैधरी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पे्रमलता साहू, प्रमोद जैन एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में फीता काटकर 23वां राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशीप प्रतियोगिता का विधिवत् शुभांरभ किया। इस अवसर पर खेल मंत्री श्री वर्मा ने रोचक एवं सारगर्भित ढंग से काव्यात्मक शैली में जीवन में खेलों का महत्व तथा प्रत्येक व्यक्तियों में निहित प्रतिभा के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा साकारात्मक भाव से काम करने एवं नकरात्मकता से सदैव दूर रहने को कहा। श्री वर्मा ने विद्यार्थियों एवं नवयुवकों को हमेशा अच्छे लोगों की संगति करने तथा अच्छी एवं ज्ञानवर्धक बाते सुनने के अलावा अच्छी चीजों को देखकर आत्मसात करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने महापुरुषों की जीवनी का निरंतर अध्ययन कर उसे आत्मसात करने तथा उसका उपयोग समाज एवं मानव कल्याण के हित में करने को कहा। इस अवसर पर मंत्री र्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में पहुँचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं बेहतर खेल के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मोहन मण्डावी ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेल खेलना अत्यंत आवश्यक हैै। उन्होंने कहा कि इसके अलावा खेल सभी जाति, सम्प्रदाय, अलग-अलग बोली-भाषा के लोगों को जोड़ने का भी कार्य करती हैै। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में हमारे नवयुवकांे के सामने खेल के क्षेत्र में भी सफलता की अपार संभावनाएं है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों एवं नवयुवकों को नशापान से सदैव दूर रहने तथा जीवन में ऊँचा लक्ष्य निर्धारण कर उसकी प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में सांसद श्री मण्डावी ने सुमधुर गीत-संगीत के माध्यम से नवयुवकों एवं विद्यार्थियों के नैतिक कत्र्तव्य एवं दायित्वों के संबंध मेें रोचक ढंग से प्रकाश डाला। प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष अशोक चैधरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार कोे द्वारा राज्य में खेल अलंकरण को पुनः प्रारंभ करने के लिए हृदय से धन्यवाद करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *