दुध गंगा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
दुध गंगा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

समयावधि में करे शासकीय योेजनाओं का समुचित क्रियान्वयन

0 minutes, 2 seconds Read

समयावधि में करे शासकीय योेजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कलेक्टर चन्द्रवाल परिचयात्मक बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

समयावधि में करे शासकीय योेजनाओं का समुचित क्रियान्वयन

नव पदस्थ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समयावधि में सभी शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जिससे की शासन के मंशानुरूप आम जनता को इसका समुचित लाभ मिल सके। श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ अपने परिचयात्मक बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने जिले में शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री शशांक पाण्डेय सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा विभाग प्रमुख एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं जिला प्रशासन की भी प्राथमिकताएं हैं। इसलिए हम सभी शासकीय सेवकों का दायित्व बनता है कि सरकार के प्राथमिकताओं को निर्धारित समयावधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बालोद जिले में शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी लगन एवं तत्परता के साथ निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने सभी विभाग प्रमुखों से जिले में केंद्र व राज्य शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन हेतु बनाए गए कार्य योजना के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्ंिवटल धान खरीदी, वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के बकाया धान बोनस राशि के भूगतान आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन प्रदान कराने आदि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्धारित कार्य योजना के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को स्नात्तकोत्तर कक्षाओं तक निःशुल्क शिक्षा, गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग, चिकित्सा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग आदि की सुविधा के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में श्री चंद्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध मंे भी जानकारी ली। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से आदिवासियों के पोषण संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा कर इसकी जानकारी प्रस्तुत करने को कहा। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से जिले में ’108 एम्बुलेंस’ वाहनों के संचालन एवं समुचित मात्रा में जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता आदि की भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने सड़क के किनारे घुमने वाले मानसिक रोगियों के तत्काल ईलाज हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से जिले में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत सामग्रियों के वितरण आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने शिविर में आम लोगों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने शिविर में हितग्राहियों को शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्री चंद्रवाल ने स्वच्छ भारत अभियान के कार्यों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में खनिज पदार्थों के अवैध भण्डारण एवं उत्खनन की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए खनिज विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *