शासकीय एकलव्य महाविद्यालय द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान जिसमें हैण्ड पम्प, गली अंदर साफ़ सफाई और रोड के किनारे सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।
शासकीय एकलव्य महाविद्यालय द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
शिविर के चौथे दिन रासेयो के स्वयं सेवकों ने गांव में चलाए स्वच्छता अभियान-मिला गांव का सहयोग भारत सरकार और युवा खेल मंत्रालय के निर्देश अनुसार आयोजित शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर में चतुर्थ दिवस पर कूड़ादन पर एकत्रित गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे ट्रैक्टर के माध्यम से गांव के बाहर ले जाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पुरुषोत्तम भुआर्य ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा लगातार गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हैण्ड पम्प के आस पास की साफ सफाई गली अंदर साफ़ सफाई और रोड के किनारे पर बने घुरवा की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। पुरुषोत्तम भुआर्य ने बताया कि हमारे साथ ग्राम पंचायत मडियाकट्टा की सरपंच श्रीमती सीमा मंडावी और ग्राम पंचायत की पुरी टीम और गांव की महिलाएं भी अधिक से अधिक शामिल हो कर इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बन रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा दिवालों पर स्वच्छता का संदेश लिख कर जागरूक कर ने का प्रयास कर रहे हैं। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में मुख्य रूप से हितेश दास मनोज कुमार भारत यादव दीपिका कुजांम माधुरी यादव उमा ठाकुर पिंकी आलेंन्द्र ज्योति सिन्हा का विशेष सहयोग मिल रहा है।