ग्राम पंचायतो में सामाजिक अंकेक्षण उपरांत ग्राम सभा का आयोजन
ग्राम पंचायतो में सामाजिक अंकेक्षण उपरांत ग्राम सभा का आयोजन

ग्राम पंचायतो में सामाजिक अंकेक्षण उपरांत ग्राम सभा का आयोजन

0 minutes, 0 seconds Read

ग्राम पंचायतो में सामाजिक अंकेक्षण उपरांत ग्राम सभा का आयोजन ग्राम सभा द्वारा अनुशंसित निष्कर्षों के निराकरण हेतु निकासी बैठक जारी

ग्राम पंचायतो में सामाजिक अंकेक्षण उपरांत ग्राम सभा का आयोजन

छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई द्वारा बालोद जिले के सभी विकासखंड के कुल 120 ग्राम पंचायतो में वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में संपादित मनरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण उपरांत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्राप्त निष्कर्षो के आधार पर संबंधित ग्राम पंचायतो की ग्राम सभा द्वारा अनुसंशित निष्कर्षो के निराकरण हेतु निकासी बैठक का आयोजन हेतु तिथि निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि निकासी बैठक के आयोजन हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी सुश्री प्राची ठाकुर ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना छत्तीसगढ सामाजिक अंकेक्षण इकाई 2015 में प्रावधान उपबंधों के अनुसार जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतांे में 05 फरवरी से निकासी बैठक आयोजित की जा रही है। जिसके अंतर्गत दिन सोमवार 05 फरवरी को जनपद पंचायत बालोद के ग्राम पंचायत कार्यालय जगन्नाथपुर में ग्राम पंचायत सिवनी, कोहंगाटोला, खेरथाडीह, खैरतराई, जुंगेरा, मनौद, बघमरा, सांकरा ज, डंेगरापार, जगन्नाथपुर, घुमका, देवी नवागांव, भोथली, ओरमा, दरनवागांव एवं परसदा सहित कुल 16 ग्राम पंचायतों का निकासी बैठक आयोजित की गई। इसी तरह ग्राम पंचायत कार्यालय अंगारी में ग्राम पंचायत खपरी, पोण्डी, बोड़की, भेड़िया नवागांव, निपानी, नेवारीकला, हथौदा, बेलमाण्ड, चारवाही, उमरादाह, भंेगारी, बिरेतरा, अंगारी, चिचबोड़, टेकापार, लाटाबोड, पड़कीभाट सहित कुल 17 ग्राम पंचायतों का निकासी बैठक आयोजित की गई। इसी तरह ग्राम पंचायत कार्यालय करहीभदर में ग्राम पंचायत झलमला, हीरापुर, देवारभाट, बरही, मालगांव, तमोरा, अमोरा, पीपरछेड़ी, पर्रेगुड़ा, चिरईगोड़ी, मटिया बी एवं बी जामगांव सहित 13 ग्राम पंचायतों की निकासी बैठक आयोजित की गई। इसी तरह आज 07 फरवरी को जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के ग्राम पंचायत भंवरमरा में ग्राम पंचायत कर्रेगांव, भीमाटोला, बंजारी, कुदारीदल्ली, भंवरमरा, बड़े जुंगेरा, कोड़ेकसा, तुमड़ीकसा, चिखली, चिलमगोटा, मंगचुवा एवं भीमपुरी सहित कुल 12 ग्राम पंचायतों के लिए निकासी बैठक आयोजित की गई। इसके अलावा ग्राम पंचायत कार्यालय अछोली में आज ग्राम पंचायत घीना, बैंहाकुआ, मुड़िया, फदरफोड़, गिधवा, कोटेरा, देवरी, किल्लेकोड़ा, अछोली, संजारी एवं सेमरडीह सहित सहित कुल 11 ग्राम पंचायतों के लिए निकासी बैठक आयोजित की गई। जनपद पंचायत डौण्डी के ग्राम पंचायत कार्यालय गुदुम में आज ग्राम पंचायत कुंआगोंदी, डोरीटोला, धुरवाटोला, नलकसा, टेकाटोहा, कोपेडेरा, कुसवाड़, नर्रालगुड़ा, गुदुम सहित कुल 09 ग्राम पंचायतों के लिए निकासी बैठक आयोजित की गई। नोडल अधिकारी सुश्री प्राची ठाकुर ने बताया कि 09 फरवरी को जनपद पंचायत गुण्डरदेही के ग्राम पंचायत कार्यालय भाठागांव में ग्राम पंचायत परसाही(ट), बोरगहन, मोहदीपाट, चीरचार, देवरी (डी), बोड़ेना, कसौंदा, कुथरेल, परसदा (डी), जरवाय तथा भांठागांव (आर) सहित 11 ग्राम पंचायतों के लिए निकासी बैठक आयोजित की जाएगी। इसी तरह 09 फरवरी को ग्राम पंचायत कार्यालय कुरदी में ग्राम पंचायत डुंडेरा, परना, परसतराई, चैरेल, कुरदी, अर्जुनी टिकरी, रौना, चीचा, कोड़ेवा, देवगहन एवं गब्दी सहित कुल 11 ग्राम पंचायतों के लिए निकासी बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 09 फरवरी को ग्राम पंचायत कार्यालय माहुद बी में ग्राम पंचायत रजोली, मोखा, परसदा(मों), बिरेतरा, हल्दी, माहुद (बी), सरेखा, कजराबांधा, बरबरसपुर, ईरागुड़ा एवं सलौनी सहित कुल 11 ग्राम पंचायतों के लिए निकासी बैठक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 09 फरवरी को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कंवर में ग्राम पंचायत आनंदपुर, चिटौद, पलारी, अरमरीकला, अरकार, भोथली, जेवरतला, कंवर एवं पेंवरो सहित कुल 09 ग्राम पंचायतों के लिए निकासी बैठक आयोजित की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *