जनपद पंचायत बालोद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में निकासी बैठक का आयोजन किया गया
जनपद पंचायत बालोद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में निकासी बैठक
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में संपादित मनरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण उपरांत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में प्राप्त निष्कर्षो के आधार पर संबंधित ग्राम पंचायतो की ग्राम सभा द्वारा अनुसंशित निष्कर्षो के निराकरण हेतु 05 फरवरी को जनपद पंचायत बालोद के ग्राम पंचायत कार्यालय जगन्नाथपुर अंगारी, करहीभदर में कलस्टरवार निकासी बैठक का आयोजन किया गया। निकासी बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सुश्री प्राची ठाकुर, जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता श्रीमती रेणुका सेन, जिला समन्वयक प्रेम देवांगन, परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत बालोद एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधी उपस्थिति थे। निकासी बैठक में कुल 86 प्रकरणांे में अनुसंशा उपरांत कुल 08 प्रकरणों में 19,046 रूपये की राशि वसूली हेतु आदेशित किया गया है। जिसमें 03 प्रकरणों में कुल 1,512 रूपये की राशि पूर्ण वसूली की गई एवं 17,534 रूपये की राशि वसूली किया जाना शेष है।