शासकीय भूमि पर गैर आवासीय संरचना से विद्युत कनेक्शन कटा
शासकीय भूमि पर गैर आवासीय संरचना से विद्युत कनेक्शन कटा

शासकीय भूमि पर गैर आवासीय संरचना से विद्युत कनेक्शन कटा

0 minutes, 4 seconds Read

शासकीय भूमि पर गैर आवासीय संरचना से विद्युत कनेक्शन कटा शासकीय भूमि पर लगाए गए अनावेदक द्वारा निर्मित संरचना

शासकीय भूमि पर गैर आवासीय संरचना से विद्युत कनेक्शन कटा
शासकीय भूमि पर गैर आवासीय संरचना से विद्युत कनेक्शन कटा
शासकीय भूमि पर गैर आवासीय संरचना से विद्युत कनेक्शन कटा
शासकीय भूमि पर गैर आवासीय संरचना से विद्युत कनेक्शन कटा

शासकीय भूमि पर गैर आवासीय संरचना से विद्युत कनेक्शन कटा

दिनांक 5.12.2024 को ग्राम झलमला प. ह. न. 20 रा. नि. म. झलमला तहसील व जिला बालोद स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 1233/1 रखवा 0.48 हेक्टेयर पर शंकर लाल जैन पिता भोमराज जैन निवासी सदर रोड बालोद तहसील व जिला बालोद द्वारा किए गए अतिक्रमण को न्यायालय नायब तहसीलदार बालोद जिला बालोद छत्तीसगढ़ के सूचना क्रमांक 371/9 ना. तह.2024 बालोद जिला बालोद दिनांक 31/01/2024 के अनुसार मौके पर नायब तहसीलदार बालोद रा. नि.झलमाला रा. नि. करहीभदार हल्का पटवारी ह. न. 20 प. ह. न. 5,19,20,21,22 मालजमादार बालोद ,आवेदक की ओर से पुत्र विकास श्री श्री माल , सरपंच ग्राम पंचायत झलमला, ग्राम पंचायत सचिव, पुलिस विभाग से सहायक उप निरीक्षक वी एल साहू, आरक्षक मुकेश मरकाम , महिला आरक्षक नमिता यादव , विद्युत् विभाग लाइनमैन रामकुमार साहू, उद्यानिकी विभाग से वरिष्ठ उद्यान वि. अधिकारी वाय के ध्रुव , ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बी.के. साहू, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी गण, ग्राम के गणमान्य नागरिक गण कि उपस्थिति में स्थल पर अनावेदक के पुत्र विकास श्री श्री माल द्वारा लिखित में स्वेक्छा से अपना कब्जा छोड़ने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया । शासकीय भूमि पर लगाए गए अनावेदक द्वारा निर्मित संरचना से विद्युत कनेक्शन को काटा गया । रा. नि. एवम पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा स्थल माप कर चिन्हांकन किया गया। शासकीय भूमि पर स्थित गैर आवासीय संरचना से सभी सामानों को बाहर निकाला एवम आवेदक को पुत्र विकास श्री श्री माल के सुपुर्द किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *