नुक्कड नाटक से बुधवारी बाजार में किया जागरूकता कार्यक्रम

नुक्कड नाटक से बुधवारी बाजार में किया जागरूकता कार्यक्रम सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्कूली बसों का चेकिंग किया लापरवाह वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही किया।

नुक्कड नाटक से बुधवारी बाजार में किया जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 12.02.2024 को दल्लीराजहरा में आयोेजित किया जा रहा है लर्निंग लायसेंस शिविर। जागरूकता अभियान के साथ-साथ 22 लापरवाह वाहन चालकों पर 7200 रू. का चालानी कार्यवाही किया गया।

पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमान् एस. आर. भगत के निर्देशन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में, यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर के नेतृत्व में यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान आज दिनांक 11.02.2024 को परिवहन विभाग बालोद एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 25 स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया है। स्कूली बसों के निरीक्षण के दौरान बसों मंे माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार पैनिक बटन, इमरजेंसी डोर, सीसीटीवी कैमरा दुरूस्त रखने डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर बोर्ड में लिखवाने, नर्सरी एवं छोटे बच्चों के लिए महिला परिचालिका रखने, स्कूली बस्तों को रखने के लिए पर्याप्त स्थान रखने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया एवं खामी पाएं जाने वाले स्कूल संचालकों को 07 दिवस के अंदर खामीपूर्ती कर अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया है।

‘‘बालोद के रंग’’ कला जत्था के कलाकारों द्वारा बुधवारी बाजार बालोद, पुरूर, एवं गुरूर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों जैसे बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने सड़क दुर्घटना होने पर घायलों की मदद के लिए आगे आने हेतु जागरूक किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा नियमों का स्वंय पालन करने साथ ही दुसरो को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है।

यातायात माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ लोगों को समझाईश एवं लापरवाह वाहनों चालकों पर चालानी कार्यवाही भी किया जा रहा है, कार्यवाही के दौरान लापरवाह 21 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 7200 रू. वसूल किया गया है। दिनांक 12.02.2024 को दल्लीराजहरा में अटल योग सदन पंजाब नेशनल बैंक के पास प्रातः 10.30 बजे से लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

बालोद पुलिस आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील करता है कि इच्छुक व्यक्ति लर्निंग लायसेंस शिविर दल्लीराजहरा में अपना लर्निंग लायसेंस बनवा सकते है। आम जनो एवं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान मेला मंडाई, स्कूल, कॉलेजो में जागरूकता कार्यक्रम, समझाईश अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *