राजहरा टाउन में देर रात्रि धुम रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही

राजहरा टाउन में देर रात्रि धुम रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही की तीनों व्यक्तियों के विरूध्द धारा के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है।

राजहरा टाउन में देर रात्रि धुम रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.आर. भगत के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में टाउन में टाउन व थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी व अपराधों को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा टाउन में दिनांक 09-10.02.2024 की दरम्यानी रात्रि बिना कारण घुमते तीन व्यक्तियों 01. नोहर निषाद पिता बिरड्नु राम निषाद उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 18 मोंगरा दफाई राजहरा, 02. अमरनाथ मंडावी पिता कुशल नाथ मंडावी उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 25 देवार पारा राजहरा, 03. संदीप सपहा पिता कौशल सपहा उग्र 39 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 24 राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद दिखे जो संज्ञेय अपराध करने की उद्देश्य से रात्रि के अंधेरे में लुक छिप रहे थे जिसे संदिग्ध अवस्था में घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे रात्रि में बेवजह घुमने के संबंध में पुछताछ करने पर टाल मटोल कर रहा था तथा हमलोग दल्ली राजहरा के रहने वाले हैं, कभी भी, कहीं भी घुम सकते हैं कहकर पुलिस स्टाफ के साथ ही वाद-विवाद कर रहा था, संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु तीनों व्यक्तियों के विरूध्द धारा 151/107,116 (3) जाफी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील तिर्की ने बताया कि कोई भी व्यक्ति पेट्रोलिंग गस्त के दौरान अकारण घुमते मिले या आपत्तिजनक स्थिति में टाउन में घुमते या लुकते छिपते मिलता है तो उसके विरूद वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जायेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *