स्कूल बोर्ड परीक्षाओं के संपादन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त प्रशिक्षण पत्रोपाधि के मुख्य परीक्षा के कार्यों का संपादन हेतु संयुक्त कलेक्टर को नियुक्त किया है।
स्कूल बोर्ड परीक्षाओं के संपादन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाले हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी तथा शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि के मुख्य परीक्षा के कार्यों का बेहतर संपादन हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री अजय कुमार लकड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 का हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी तथा शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि के मुख्य परीक्षा का आयोजन 01 मार्च से 23 मार्च 2024 के मध्य आयोजित की जाएगी। नोडल अधिकारी श्री लकरा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर से प्राप्त निर्देशों के आधार पर जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सम्पादन, केन्द्र का निर्धारण, गोपनीय सामग्री का परिवहन एवं वितरण, परीक्षा के दौरान केन्द्रों में उड़नदस्ता दल भेजने एवं मूल्यांकन आदि कार्यों का संपादन सुनिश्चित करेंगे।