अपहरण के 3 फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read

अपहरण के 3 फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बालोद पुलिस को मिली सफलता।

अपहरण के 3 फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस आर भगत के कुशल निर्देशन में बालोद पुलिस को निखिल देहारी अपहरण के मामले में 3 फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

  • थाना डोंडी लोहारा क्षेत्र के ग्राम खैरीडीह नाहर नाली के पास नागपुर निवासी निखिल देहारी का हुआ था फिरौती के लिए अपहरण।
    थाना डोंडी लोहारा एवम साइबर सेल बालोद से बनी विशेष टीम ने घटना के 24 घंटे बाद के भीतर अपहृत को सकुशल लाकर 06 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार उक्त प्रकरण में फरार 3 अन्य आरोपी को पकड़ने में सफल हुए अब तक कुल 09 आरोपी गिरफतार।
    ट्रक के जीपीआरएस से हुई आरोपी सुमेश और राहुल की गिरफ्तारी।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी एंव उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर के परवेक्षण में थाना प्रभारी डोंडी लोहारा निरीक्षक श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल व साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री जोगेंद्र साहू के नेतृत्व में थाना एवम साइबर सेल से स्मॉल टीम जिसमे प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक विपिन गुप्ता शामिल थे जो फरार 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है विवरण इस प्रकार है की निखिल देहारी नागपुर निवासी का अपहरण में उसे सकुशल बरामद कर प्रकरण में पूर्व में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है टीम द्वारा शेष फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आरोपी सुमेश और राहुल को जो पेशे से ड्राइवर है ट्रक लेकर मोहला गए थे बाद अपना मोबाइल बंद कर चिचोला राइस मिल गए थे और पुराने राइस मिल से काम छोड़ चुके थे किसी नए ट्रक मालिक से काम मांग कर पहली बार उस ट्रक को लेकर मोहला से चिचोला जाकर वहा छिपे थे जिसे उनके ट्रक के जीपीआरएस को ट्रैक कर आरोपी सुमेश और राहुल को घेराबंदी कर पकडे उसके बाद आशीष उफ अनूप को मोतीपुर राजनांदगांव से पकड़ कर थाना डोंडी लोहारा लाया गया तीन आरोपियों से 02 नग मोबाइल सेट , 01 नग निखिल पीड़ित का आईफोन मोबाइल जप्त किया गया है गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता
1. सुमेश कुमार पिता लालजी पता गांधी चौक गब्दी थाना Arjunda जिला बालोद
2. राहुल कुमार साहू पिता कमलेश्वर दास साहू पता भेड़ी कला राजनांदगांव
3. आशीष दीप उफ अनूप पिता संतोष पता मोतीपुर राजनांदगांव

अपहरण के मामले में फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी डोंडी लोहारा निरीक्षक श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल , सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री जोगेन्द्रर साहू,सउनि अनित राम यादव , प्रधान आरक्षक यज्ञदत ठाकुर,विवेक शाही, विपिन गुप्ता,पूरन देवांगन , मिथलेश यादव का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

बालोद पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था 

उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *