बालोद पुलिस द्वारा की गई चाक चौबंद व्यवस्था

0 minutes, 0 seconds Read

बालोद पुलिस द्वारा की गई चाक चौबंद व्यवस्था होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुआ।

बालोद पुलिस द्वारा की गई चाक चौबंद व्यवस्था

⏺️ बालोद पुलिस द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च रैली।

 

⏺️ हुड़दंगियों /संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जाएगी नजर, जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्र में पिक्स प्वाइंट ड्यूटी व पेट्रोलिंग रहेगी जारी।

 

दिनांक 24.03.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. भगत के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बालोद के आधिकारी कर्मचारियों द्वारा बालोद शहर में फ्लैग मार्च रैली निकाली गई, आज रात्रि में होलिका दहन एवं कल दिनांक 25.03.2024 को होली पर्व पूरे जिले भर में मनाया जाएगा। इस दौरान जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों में पुलिस बल पिक्स प्वाइंट ड्यूटी में तैनात रहेगी पेट्रोलिंग पार्टी जिले में लगातार भ्रमण कर हुड़दंगियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखेगी। होली पर्व हेतु सौहाद्रपूर्ण वातावरण बनाएं रखने पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आचार संहिता नियमों का पालन कराने निर्देशित किया गया था जिसपर अधिकारीयों ने अपने थाना क्षेत्रों के साउंड सर्विस वालों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। होली पर्व के दौरान असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा सौहाद्रपूर्ण त्यौहार मनाने, कड़ी चौकसी रखने हेतु निर्देश दिये गये है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई होली त्यौहार सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाये, किसी के उपर जबरिया रंग न डाले, छद्मवेश धारण कर किसी प्रकार अप्रिय हरकत न करें। हानिकारक पदार्थों जैसे पेन्ट, किचड़, ग्रीस, मैला आदि का उपयोग न करें। नशापान न करें न ही अश्लील शब्दों का प्रयोग करें। महिलाओं पर छिटाकशी न करें। दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठें, न ही नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन चलावें। होलिका दहन के पूर्व होलिकोत्सव समिति का गठन कर होलिका दहन निर्धारित समय पर करें। ऐसी कोई भी अवैधानिक कार्य न करें जिससे अप्रिय स्थिति निर्मित हो।

उप मुख्यमंत्री अरूण साव 

अवैध शराब बिक्री 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *