शिव महापुराण कथा के आयोजन में पहुंचे कुंवर सिंह निषाद जी शामिल होकर श्री शिव महापुराण कथा का रसपान किया।
शिव महापुराण कथा के आयोजन में पहुंचे कुंवर सिंह
बालोद जिले के गुंदरदेही विकासखंड के अंर्तगत ग्राम सिकोसा में ओम प्रकाश चंद्रोल जी द्वारा पुत्र स्व. लुकेश चंद्रोल के वार्षिक श्राद्ध के उपलक्ष में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन में कथा वाचक पंडित सौरभ शर्मा (बाबू महाराज) के मुखारविंद से शिवमहापुराण कथा का पुरानी हटरी चौक सिकोसा में कथा का समय 02 बजे संध्या 05 बजे से हो रहा है। जिसमें गुंडरदेही विधानसभा के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी शामिल होकर भगवान शिव जी का पूजा अर्चना कर श्री शिव महापुराण कथा का रसपान किया।
इस दौरान विधायक जी ने कहा कि शिव महापुराण की कथा में साक्षात शिव और पार्वती स्वयं यजमान बनकर कथा को श्रवण करने आते हैं कहा कि श्रावण और पुरुषोत्तम मास हरिहर मिलन का महा है इसमें हरिहर की कथा सुनने से जीवन धन्य हो जाता हैै। उन्होंने कहा मनुष्य जीवन में व्यक्ति को दान पूर्ण करते रहना चाहिए।