एसपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिए दिशा निर्देश

0 minutes, 0 seconds Read

एसपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिए दिशा निर्देश पुलिस कार्यालय बालोद में हुई क्राइम समीक्षा बैठक।

एसपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिए दिशा निर्देश

🔸लंबित प्रकरणों के निकाल, अज्ञात आरोपियों की पता तलाश गिरफ्तारी, अपराधों पर अंकुश लगाने, शिकायतों का निराकारण हेतु उचित निर्देश दिए गए ।

 

🔸सायबर प्रहरी, त्रिनयन एप से संबंधित जानकारी समेत अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा।

दिनांक 09.03.2024 को पुलिस कार्यालय बालोद में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.आर भगत के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के मध्य क्राइम मीटिंग आयोजित हुई। उक्त मीटिंग में लंबित चालान का निकाल, लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही, गुम इंसान की जानकारी, पेंडिंग शिकायत का निराकरण, अपराध पर अंकुश लगाने पेट्रोलिंग, अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने, चोरी नकबजनी पर लगाम कसने एवं अज्ञात आरोपियों की पता तलाश उनकी गिरफ़्तारी, साइबर फ्रॉड रोकथाम एवं आईटी एक्ट के प्रकरणों पर उचित कार्यवाही हेतु समस्त अधिकारीयों को निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

 

क्राइम मीटिंग में डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, डीएसपी श्री गीता वाधवानी, डीएसपी श्री बोनीफास एक्का, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्रीमती चित्रा वर्मा,प्रशिक्षु डीएसपी श्री दीपक भगत,रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा,साइबर सेल प्रभारी ,यातायात प्रभारी समेत समस्त थाना प्रभारी उपस्थित हुए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *