विद्युत विभाग अलर्ट 23 मार्च को रहेगी इन जगहों पर बाधित

0 minutes, 0 seconds Read

विद्युत विभाग अलर्ट 23 मार्च को रहेगी इन जगहों पर बाधित बालोद उपकेंद्र से निकलने वाली 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र से जानकारी

विद्युत विभाग अलर्ट 23 मार्च को रहेगी इन जगहों पर बाधित

विद्युत विभाग अलर्ट 23 मार्च को रहेगी इन जगहों पर बाधित

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बालोद के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बालोद उपकेन्द्र से निकलने वाली फीडरों की विद्युत आपूर्ति 23 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बालोद 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बालोद से निकलने वाली 11 केव्ही बघमरा, जुंगेरा एवं पाररास फीडर में दो स्थानों पर नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने का कार्य किया जाना है। इसके अंतर्गत 11 के.व्ही. पाररास फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शिकारी पारा कुंदरू पारा, मधु चैक रामदेव चैक, सदर रोड, बूढापारा कालोनी, कचहरी चैक एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह 11 के.व्ही. बघमरा-जुंगेरा फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कुंदरूपारा, बुधवारी बाजार, रेल्वे कालोनी, गणपतिनगर, शिक्षक नगर, संजयनगर, पाररास एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने धर्मांतरण को लेकर कहा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *