नशीली गोलीयों के दो तस्करों को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 minutes, 1 second Read

नशीली गोलीयों के दो तस्करों को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार और आरोपीयों के कब्जे से 10.718 किलो ग्राम नशीली दवाई जिसकी कीमत 144300 रू बताई जा रही है।

नशीली गोलीयों के दो तस्करों को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल नशे के बढ़ते व्यापार को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई थी जिसके बाद से जांच पड़ताल शुरू किया गया था जिसपर जिले के पड़की भाट बायपास में दवाई खपाने के जुगत में लगे दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है आरोपी विश्वपति गोराई एवं धर्मेन्द्र यादव के विरूद्ध थाना बालोद में 22 (सी) एन.डी. पी.एस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया है।

नशीली गोलीयों के दो तस्करों को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार नशीली दवाई का बिक्री करने वाली तस्करों के लिए मुखबीर तैनात किया गया था दिनांक 29 – 05 – 2024 को सूचना मिला कि ग्राम पड़कीभाट के पास दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल सीजी 24 f 7 028 में अधिक मात्रा में नशीली दवाई रखे हैं तथा उसे बेचने खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं जिसके आधार पर उनके पास जाकर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम विश्वपति गोराई तथा धर्मेंद्र यादव बालोद निवासी होना बताया तथा मोटरसाइकिल में रखे दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरे हुए वस्तु के संबंध में तथा वहां खड़े होने के संबंध में पूछने पर गोल मटोल जवाब देने लगा तो संदेह उत्पन्न होने पर दोनों व्यक्ति के पास मोटरसाइकिल में रखे दो सफेद रंग की बोरी को खोलकर तलाशी लिया गया तो एक बोरी में काला ब्राउन रंग के कार्टून में भरा हुआ 12 पैकेट मिला जो कि दूसरे सफेद रंग की बोरी को खोलने पर उसके अंदर काला भूरा नीला रंग के दो कार्टून में भरा हुआ 72 पैकेट मिला जिसे मौके पर तौल करने पर मादक पदार्थ नशीली टैबलेट एवं कैप्सूल का जुमला वजन 10. 718 किलोग्राम होना बताया जिसकी कीमत 144300 एवं मोटरसाइकिल कीमती ₹20000 कुल जुमला 164300 को जप्त कर कब्जा लेकर पुलिस आरोपियों के खिलाफ बालोद में अपराध क्रमांक 290 / 2024 धारा 22c एनडीपीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर रिमांड पर भेजा गया।

अवैध रेत खदानों पर कार्यवाही

सिविल इंजीनियर के साथ खास बातचीत

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *