अवैध रेत खदानों पर सैकड़ो ग्रामीण दे रहे आत्मदाह की चेतावनी लीज खदान के विरुद्ध पहुंचे ग्रामीण, अवैध खदानों पर प्रशासनिक चुप्पी के कई मायने लगा रहे लोग
अवैध रेत खदानों पर सैकड़ो ग्रामीण दे रहे आत्मदाह की चेतावनी
बालोद जिले के ग्राम सलोनी के ग्रामीण शासन द्वारा लीज में दी गई रेत खदान को बंद करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट पहुंचे लगभग 300 की संख्या में ग्रामीण खनिज शाखा के सामने बैठे रहे ग्रामीणों का कहना है कि शासन द्वारा खसरा नंबर 491 में रेत खदान को लीज पर दिया गया है जिसे खदान शुरू करने की तैयारी की जा रही है जिसे हम बंद करवाने के लिए आए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर जब रेत का खनन किया जाता है तो हमारे गांव में पेयजल संकट आता है, और निस्तारी की समस्या भी उत्पन्न होती है, भीषण गर्मी का मौसम है, और यदि रेत खदान का संचालन किया गया तो हमें पानी के लिए मोहताज होना पड़ेगा। पूरे मामले पर यह पहलू नजर आता है कि लीज में दी गई विधिवत खदान को बंद करने के लिए सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे हुए हैं, परंतु बालोद जिले में आधा दर्जन से अधिक अवैध रेत खदान संचालित है जिसे लेकर अब तक संबंधित गांवों और प्रशासनिक वर्ग में चुप्पी देखने को मिल रही है।
समर केंप जिले के विभिन्न स्कूल
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर