बिना अनुमति सरपंच ने वित्त की राशि से कर दिया निर्माण कार्य
बिना अनुमति सरपंच ने वित्त की राशि से कर दिया निर्माण कार्य

बिना अनुमति सरपंच ने वित्त की राशि से कर दिया निर्माण कार्य

बिना अनुमति सरपंच ने वित्त की राशि से कर दिया निर्माण कार्य ग्राम कोरगुडा में शासन द्वारा स्वीकृत लाखों रुपए की लागत से किय गए निर्माण कार्यों

बिना अनुमति सरपंच ने वित्त की राशि से कर दिया निर्माण कार्य

में काफी अनियमितता देखी जा रही है ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं संबंधित निर्माण एजेंसी से जुड़े चंद विभागीय अधिकारियों की भ्रष्टाचार की नींव गुणवत्ताहीन सामग्रियों से निर्माण कियागया विकास कार्य समय से पहले ही विनाश कार्य में तब्दील हो गया है ग्राम स्थित प्रमुख निस्तारित तालाब में लाखों रुपयो की लागत से बनाया गया निर्मला घाट आधारहीन होने से निर्माण के कुछ समय पश्चात ही पूर्णता ध्वस्त हो गया है वहीं तालाब की सुरक्षा के लिए तालाब के किनारे बनाया गया टू वाल दीवार आधे से अधिक स्थानों पर जमीदोंज हो चुका है जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि कार्यों के लिए स्वीकृत राशि का जमकर दुरुपयोग करते हुए गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया गया है उल्लेखनीय है कि निर्मला घाट एवं टू वाल निर्माण कार्य से संबंधित कही पर भी कोई सूचना फलक भी नहीं लगाया गया है जिसके चलते कार्य के लिए स्वीकृत राशि एवं उससे जुड़े निर्माण कार्य के संबंध में किसी को भीकोई जानकारी नहीं है ग्राम के राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत किया गए कार्यों में भी काफी अनियमित बरती गई है 13 लाख 80 हजार रूपयों की प्रशासकीय स्वीकृतसे समुदाय के लिए बाढ़चैनल पुनरूद्धार के नाम पर महज लगभग 100 मीटर चौड़ी नाली निर्माण कर कार्य की इतिश्री कर ली गई है वहीं सूचना फलक में दर्शाया गया है की उक्त 13 लाख 80 हजार रूपयों की लागत से 300 मी. कार्य किया जाना है वही ग्राम पंचायत क्षेत्र में शौचालय निर्माण के साथ ही अन्य निर्माण कार्यों में भी काफी अनियमितता बरती गई है जो जांच का विषय है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *