सीआईएसएफ के 212 जवान तैनात फिर भी माइंस में हो रही चोरी
सीआईएसएफ के 212 जवान तैनात फिर भी माइंस में हो रही चोरी

सीआईएसएफ के 212 जवान तैनात फिर भी माइंस में हो रही चोरी

0 minutes, 0 seconds Read

सीआईएसएफ के 212 जवान तैनात फिर भी माइंस में हो रही चोरी प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद बाहरी लोग आसानी से घुस जाते हैं किस सुरक्षा करने में नाकाम है

सीआईएसएफ के 212 जवान तैनात फिर भी माइंस में हो रही चोरी

सीआईएसएफ के 212 जवान 24 घंटे तैनात फिर भी माइंस में हो रही चोरी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस रहे लोग आईओसी के अंतर्गत राजहरा झरन दल्ली दल्ली महामाया व दुलकी माइंस लगभग 21 किलोमीटर के क्षेत्र में है महामाया वह दूर की माइंस को छोड़कर बाकी सभी माइंस 12 किलोमीटर की परिधि में माइंस से 60 साल से आयरन और खनन कर भिलाई स्टील प्लांट को मालगाड़ी भेजा जाता है माइंस में आयरन और का खनन करने के लिए करोड़ों रुपए की भारी मशीन जैसे हाइड्रोलिक सॉल्वेंट पोकलैंड ग्रेड ड्रिलिंग मशीन हाइड्रा जेसीबी परिवहन के लिए डंपर का उपयोग किया जाता है माइंस की पूरी संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की है सुरक्षा के लिए 24 घंटे सिक 212 जवान तैनात रहते हैं इसकी एवज में बीएसपी हर महीने सीआईएसएफ को करोड़ों रुपए भुगतान करती है उसके बाद भी माइंस के सामने की सुरक्षा नहीं हो पा रही है आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है वही प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद बाहरी लोग आसानी से घुस जाते हैं किस सुरक्षा करने में नाकाम है मंगलवार को दिल्ली माइंस में सिरका रिड्यूजिंग प्लांट के पास कर्मचारियों की खड़ी बाइक को चोरी कर ले जा रहा था इसकी जानकारी लगता ही चोर बाइक छोड़कर भाग गया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *