योगेश के जन्मदिन पर गणेश प्रसादम मे निःशुल्क कराया भोजन बालोद के वार्ड 08 मे स्थित गणेश प्रसादम मे निःशुल्क भोजन के साथ-साथ उन्हें मिठाइयां भी खिलाई गई
योगेश के जन्मदिन पर गणेश प्रसादम मे निःशुल्क कराया भोजन
बालोद मरारपारा निवासी योगेश बाफना ने गणेश प्रसादम मे अपने जन्मदिन पर बालोद स्थित गणेश प्रसादम में सभी लोगों को मुक्त भोजन कराया गया। भोजन के साथ-साथ उन्हें मिठाइयां भी खिलाई गई। इस दौरान गणेश प्रसादम के लोगों ने योगेश बाफना को बधाई और शुभकामनाएं दी।
बता दे की बालोद स्थित गणेश मंदिर परिसर में संचालित गणेश प्रसादम में बहुत ही कम शुल्क में लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यहां पर कई बार श्रद्धालुओं के सहयोग से भोजन का खर्च उठाया जाता है। जिससे भोजन करने आने वाले लोगों को उस दिन का भोजन मुफ्त में मिलता है। शहर के कई लोग अपना जन्मदिन सहित विशेष अवसर में भी यहां पर सहयोग देकर लोगों को लिए भोजन को मुफ्त करते हैं। इसी तारतम्य में गणेश प्रसादम के प्रमुख सेवादार योगेश बाफना का भी जन्मदिन इसी परिसर में गणेश प्रसादम के संचालकों के साथ बनाया गया। इस अवसर पर लगभग 400 लोगों ने भोजन ग्रहण किया जिन्हें मुफ्त में भोजन कराया गया। सभी लोगों को मिठाइयां बांटी गई। सुनील जैन ने बताया की इस गणेश प्रसादम मे रोजाना भोजन की व्यवस्था की जाती है जिसमे 30 रुपए मे भर पेट भोजन कराया जाता है | जिसमे रोजाना लगभग 250 लोग भोजन ग्रहण करते है | बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से पंकज वाधवानी,सुनील जैन ,टीकम पिपरिया ,लक्की चांडक, संजय महाराज, दीपक, मुकेश वाधवानी ने प्रसादम पहुच कर बधाई दी ।