भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद मोहन मंडावी पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं के शत-प्रतिशत पूरा करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है
भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद मोहन मंडावी
केंद्र परिवर्तित योजनाओं के आवरण में किसानों को शामिल करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र सिंगारभाट कांकेर में संपन्न हुआ। जिसमें कांकेर सांसद मोहन मंडावी एवं कांकेर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक आशाराम नेताम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को जिले के सौ किसानों और बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के साथ सीधे प्रसारण को सुने। सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं के शत-प्रतिशत पूरा करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, ताकि सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से इन योजनाओं का लाभ पहुंचा की नहीं यह सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर ,जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल,कृषि विज्ञान केन्द्र के प्राचार्य बीरबल साहू ,भाजपा जिला बालोद के वरिष्ठ भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन, बड़ी संख्या में किसान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।