https://youtu.be/9WJn30VK54E?si=YFTTqTZKPcB2i6JK

प्राण घातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read

प्राण घातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार चाकू को डुनेष के पेट में जोरदार मारा चाकू के प्रहार से डुनेष के पेट में चोट आकर अतडी बाहर आ गया

प्राण घातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्राण घातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महेन्द्र कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.03.2024 को अपने दोस्त डुनेष साहू एवं हेमचंद यादव के साथ मोबाइल देखते हुए जुंगेरा गौठान पुलिया के पास बैठे थे, कि रात्रि करीबन 10ः00 बजे रानीतराई की ओर से एक मोटर सायकल में तीन लोग सवार होकर इन लोगो को देखकर मां बहन की गाली गलौच देते आगे बढ़ गये, कुछ समय बाद तीनो व्यक्ति वापस जुंगेरा से रानीतराई की ओर आये, तभी हेमचंद तथा डुनेष तीनो को पूछे कि किसको गाली गलौच करते गये हों, इतनी बात सुनकर मोटर सायकल को आरोपी छोटू गिरी रोक दिया और तीनो मिलकर फिर से गाली देने लगे, प्रार्थी के साथी हेमंचद यादव के कालर पकड़कर धक्का मुक्की करने लगा, डुनेष बीच बचाव करने गये इतने में आरोपी किषोर नेताम ने अपने पास रखे लोहे की चाकू को निकाला और तुम्हारा हत्या करूंगा बोलकर चाकू को डुनेष के पेट में जोरदार मारा चाकू के प्रहार से डुनेष के पेट में चोट आकर अतडी बाहर आ गया, चोट को देखकर प्रार्थी एवं हेमचंद यादव लोगो की मदद से डुनेष को मोटर सायकल में बैठा कर जिला अस्पताल बालोद लाये, जहां पर प्रारंभिक ईलाज के बाद चोट ज्यादा होने से आगे की ईलाज के लिए रिफर कर दिये है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 173/24 धारा 294,307,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर.भगत के निर्देषन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अषोक कुमार जोषी के मार्गदर्शन में, एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री नवनीत कौर के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार कर आरोपीगण को प्रथम सूचना दर्ज के चंद घंटो में धेराबंदी कर पकड़ा गया। तथा आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकल व घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय को पेष किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *