साय की सौगात 13320 करोड़ की राशि भेजी किसानों को

0 minutes, 4 seconds Read

साय की सौगात 13320 करोड़ की राशि भेजी किसानों को

साय की सौगात 13320 करोड़ की राशि भेजी किसानों को

 

बालोद जिले से जारी हुई पूरे जिले के किसानों के लिए राशि : साय बोले 3 महीने हुए सरकार को, हमने पूरा किया मोदी की गारंटीमुलाकात करते मुख्यमंत्री

बालोद

 

बालोद जिले के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम से आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के किसानों की बड़ी सौगात दी बालोद पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने जिले में विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया उनके साथ मंत्री दयालदास बघेल सांसद मोहन मंडावी जिलाध्यक्ष पवन साहू सहित केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव और वर्चुअल माध्यम से जुडे विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह एवं अन्य मंत्री भी ऑनलाइन मध्यम से जुडे़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रिमोट का बटन दबाकर 13 हजार 320 करोड़ राशि किसानों के खाते में अंतरित की मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम साय मुस्कुराकर बोले मैं भी बहुत खुश हूं मुझे भी पैसा मिलेगा धान का

 

सीएम साय ने भारत मांता के जयकारे के साथ कहा कि कृषक उन्नति योजना के तहत अंतर की राशि का वितरण समारोह पूरे प्रदेश में 151 जगह रखा गया है जहां लाखों लोग इसमें जुड़े उन्होंने कहा कि 24 लाख 72 हजार से अधिक किसान जिन्हे अंतर की राशि मिल रही है उन्हें मैं बधाई देता हूं उन्होंने कहा आपने मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया और हमें जीत दिलाया 3 महीने आज हमारी सरकार को हुआ है पर हमने सारे वादों को पूरा करने को दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं, पहला कैबिनेट की बैठक में हमने 18 लाख आवास बनाने का निर्णय लिया पिछली सरकार में हमने 2 साल का बोनस नहीं दिया था जिसे हमने देने का निर्णय लिया और हमने दिया 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान को खरीदी हुई है और 145 लाख मीट्रिक टन रिकॉर्ड खरीदी हुई है और उन्होंने कहा हम सभी वादों को पूरा करने वाले हैं उन्होंने कहा चरण पादुका योजना फिर से शुरू होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात हो या रामलला दर्शन योजना भी शुरू हो चुका है हमने अयोध्या के मंदिर के लिए 500 साल इंतजार किया है पर अब सपना मोदी जी के नेतृत्व में साकार हुआ है लोग लगातार दर्शन के लिए जा रहे हैं सीएम ने कहा हमने आज सुबह सुबह 3 नए विमानों को शुरुआत की है बड़े सौभाग्य की बात है आज मोदी जी ने 7 हजार करोड़ की सौगात रेलवे के क्षेत्र में स्वीकृत किया है पहली बार इतनी बड़ी राशि स्वीकृत हुई है।

 

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऑनलाइन माध्यम से कृषक उन्नति योजना आयोजन को संबोधित किया मोहन यादव ने कहा कि भारत के सबसे अच्छे प्रदेश की जनता को मैं नमन करता हूं उन्होंने कहा आज का जो आयोजन है एक तरह से सारे किसान भाई दीवाली मना रहे हैं उन्होंने कहा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ये जुड़वा भाई हैं हमारा सबसे ज्यादा अधिकार और प्रेम है तो छत्तीसगढ़ से है नर्मदा मां की कृपा दोनो राज्यों के ऊपर है मोदी जी इतना पैसा देते हैं जहां हम खर्च करते थक जाते हैं मोदी जी का नेतृत्व ऐसा है सीना ठोक कर देश के जवान सेवा कर रहे हैं उन्होंने भूपेश बघेल पर निशाना साध कर कहा की काली निगाहें लेकर काम करते रहे भूपेश बघेल जी हर चीजों में कमियां निकालते रहते थे छत्तीसगढ़ जो जेट की स्पीड से चलता था उसे धीमा कर दिया छत्तीसगढ़ की जीत ने आंकड़ों को झुठला दिया।

उन्होंने कहा कि एमपी बड़ा राज्य है और छत्तीसगढ़ छोटा पर बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां शुभान अल्लाह इतना बड़ा पैसा दिया आपने किसानों को, छत्तीसगढ़ सरकार ने जहां जितनी जरूरत है वहां काम किया है उन्होंने कहा अभी 3 महीना हुआ है अभी तो बहुत कुछ और करना है।

 

 

 

प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है जब कृषक उन्नति योजना के तहत आदान राशि आज मां गंगा मईया की धरती में अंतरित की जा रही है उन्होंने इस दौरान कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी भोजराज नाग का परिचय कराते हुए विधायक संगीता सिन्हा के साथ उन्हें परिचय के लिए खड़े कराया तो पूरी जनता खिलखिलाने लगी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हम हर जगह जुड़े हैं जितना बालोद में है उतने पूरे प्रदेश में पंचायत से लेकर जिला पंचायत के लोग जुड़े हैं अन्नदाता किसान जो देश के लोगों का पेट भरने का काम करते हैं ऐसे किसानों को हम प्रणाम करते हैं चुनाव ने पहले जो वादा किया था उसे हमने पूरा किया है 13 हजार 320 करोड़ किसानों के खाते में सीधे जाएगा बस सीएम साहब बटन दबाएं और पहुंच जाएगा हमारी सरकार जनता के आशीर्वाद से बनी है और जनता के लिए करने वाली सरकार है।

 

प्रदेश के मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि यहां पर हमने मोदी जी की गारंटी दी थी जिसे हम पूरा करने जा रहे हैं आज तक कभी भी इतनी धान खरीदी नही हुई जितना हमने खरीदा है, उन्होंने कहा धान खरीदी केंद्र में जो व्यवस्था हमने की उसमे कोई बोरा बारदाने की कमी नहीं हुई ऑनलाइन और डायरेक्ट टोकन की व्यवस्था को गई थी और 48 घंटे के अंदर हमने राशि भी किसान के खातों में दिए हमने वादा किया था कि हम एकमुश्त राशि किसानों को देंगे और आज हम अंतर को राशि देने जा रहे हैं दो साल का जो बोनस था उसे भी हमने किसानों को दिया,18 लाख मकान देने का वादा भी किसानों को दिया था जिसे हम स्वीकृति किए और आज बनना भी शुरू हो गया है साल में 12 हजार रुपए और एक हजार रुपए महीना देने का वादा किया था वो भी अब पूरा होने वाला है मोदी की गारंटी पर विश्वास किए और सरकार बनाए इसलिए हम आप सब के आभारी हैं।

 

28 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के 65 विकास कार्यों की सौगात

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बालोद जिले में कृषक उन्नति योजना के आदान सहायता राशि वितरण समारोह के दौरान 28 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के 65 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

इनमे 20 करोड़ 87 लाख रूपये लागत के 20 कार्याें का लोकार्पण कार्य और 07 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत के 45 कार्यों का भूमिपूजन कार्य शामिल है।

 

सभी विधानसभा को मिला विकास

 

मुख्यमंत्री साय ने संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के लिए 07 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण एवं 06 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत के 18 कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 06 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत के 07 कार्यों का लोकार्पण तथा गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के लिए 06 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत के 03 कार्यों का लोकार्पण एवं 83 लाख रुपए की लागत के 27 कार्यों का भूमिपूजन किया।

 

बाइट – विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *